होंडा ने इलेक्ट्रिक कारों की नई जीरो सीरीज की घोषित, जानिए पहली कब आएगी
कार निर्माता होंडा ने लास वेगास में आयोजित CES 2024 के मंच पर 'होंडा 0-सीरीज' से पर्दा उठाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी ने 2 इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है। इनके जरिए भविष्य की कारों का डिजाइन पेश किया गया है। इनमें से एक को सैलून नाम दिया गया है, जबकि दूसरे को 'स्पेस-हब' कहा है। जापानी कंपनी ने कहा है कि उसकी होंडा 0-सीरीज की पहली इलेक्ट्रिक कार 2026 में लॉन्च होगी।
नया H लोगो भी किया पेश
होंडा की 0-सीरीज एक नए दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसे पतला, हल्का और इंटेलिजेंट कहा गया है। आगामी इलेक्ट्रिक कारों में सुरक्षा के लिहाज से ADAS तकनीक मिलेगी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से ड्राइविंग को आनंददायक बनाया जाएगा। इस मौके पर कंपनी ने एक नया H लोगो भी पेश किया है, जो 0-सीरीज सहित कंपनी की अगली जनरेशन के इलेक्ट्रिक वाहनों में पेश किया जाएगा। कंपनी का 2040 तक केवल इलेक्ट्रिक कार बेचने का लक्ष्य है।
प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से करेगी बराबरी
जापान में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता होने के बावजूद, होंडा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बिक्री के मामले यूरोप और अमेरिका की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से पीछे है। अब, कंपनी 0-सीरीज के साथ उनकी बराबरी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस सीरीज की इलेक्ट्रिक कारों को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन शुरुआत उत्तरी अमेरिकी बाजार से होगी। बता दें, कंपनी ने 2023 के पहले 9 महीनों में वैश्विक स्तर पर करीब 11,000 EVs बेचे हैं।