
होंडा ने की बिगविंग बाइक्स पर छूट की घोषणा, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने अपनी बिगविंग डीलरशिप से बेची जाने वाली बाइक्स पर 10,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है।
यह लाभ केवल 2024 में निर्मित मोटरसाइकिल्स पर उपलब्ध है, लेकिन CB200X और हॉर्नेट 2.0 पर नहीं है। होंडा पिछले साल के बिना बिके स्टॉक को खाली करने के लिए ऐसा कर रही है।
बिगविंग के माध्यम से वर्तमान में 9 मोटरसाइकिल-CB300F, H'ness CB350, CB350, CB350RS, NX500, ट्रांसलप, CBR650R और गोल्डविंग बेची जाती हैं।
अपडेट
नए रंगों के साथ इन बाइक्स को किया अपडेट
जापानी कंपनी ने हाल ही में CB350RS और H'ness CB350 को अपडेट किया है। 2025 के लिए दोनों बाइक्स को नई कलर स्कीम मिलती हैं।
2025 होंडा H'ness CB350 को 3 नए रंग- पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटालिक मिले हैं।
दूसरी ओर, CB350RS को 2 नए रंग- रिबेल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक शामिल हैं। CB350RS की कीमत 2.16-2.19 लाख रुपये और H'ness CB350 की 2.1-2.16 लाख रुपये के बीच है।
नया मॉडल
फरवरी में लॉन्च की थी नई बाइक
होंडा ने फरवरी में नई NX200 को भारत में लॉन्च किया था। यह मूल रूप से CB200X का रीब्रांडेड वर्जन है।
इसमें 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 16.76bhp की पावर और 15.7Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले है।
लेटेस्ट बाइक 3 रंगों- एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।