हीरो मोटोकॉर्प और TVS की कैसी रही जून में सेल्स?
भारतीय वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर कंपनी ने जून में हुई अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। दोनों ही कंपनियों ने सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। जून में पिछले साल के मुकाबले हीरो ने 3.35 प्रतिशत और TVS ने 23.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। हीरो मोटोकॉर्प फिर से बिक्री के मामले में देश की नंबर एक दोपहिया वाहन कंपनी रही है।
हीरो की सेल्स रिपोर्ट
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल जून में 4.84 लाख वाहनों की बिक्री की। यह आंकड़ा जून, 2021 में 4.69 लाख वाहन यूनिट्स का था। कंपनी ने जून में इस साल 15,707 वाहन अधिक बेचे हैं। इस महीने 4.61 लाख यूनिट मोटरसाइकिलों और 23,446 यूनिट स्कूटरों की बिक्री हूई। जो पिछले साल जून में क्रमश: 4.41 लाख और 27,624 यूनिट्स की रही थी। इसमें कंपनी को स्कूटरों पर 15.12 प्रतिशत का घाटा हुआ है।
TVS की सेल्स रिपोर्ट
TVS मोटर ने जून में 2.93 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। यह आंकड़ा जून, 2021 में 2.38 लाख वाहन यूनिट्स का रहा था। कंपनी ने जून में 55,623 वाहनों की अधिक बिक्री की है। कंपनी की इस महीने 1.46 लाख यूनिट मोटरसाइकिल, 1.05 लाख यूनिट ICE स्कूटर और इनके साथ 4,667 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री हई। पिछले साल जून में इनकी 1.46 लाख यूनिट मोटरसाइकिल और 53,956 यूनिट स्कूटरों की बिक्री हुई थी।
कैसी रही इन ब्रांड्स की मई के मुकाबले जून में बिक्री?
मई के मुकाबले जून में हीरो के 1,837 वाहनों (0.38 प्रतिशत) की बिक्री कम हुई। इस साल मई में हीरो ने 4.86 लाख वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि कंपनी ने मोटरसाइकिल बिक्री में 2.03 प्रतिशत की वृद्धि की है। TVS ने मई में 2.87 लाख वाहनों की बिक्री की, जो जून, 2022 की तुलना में 2.32 प्रतिशत (6,657 यूनिट्स) अधिक है। हालांकि TVS को मोटरसाइकिल की बिक्री में 2,485 यूनिट्स का घाटा हुआ।
कैसा रहा निर्यात?
हीरो ने जून, 2022 में कुल 21,657 यूनिट्स का निर्यात किया है, जिससे कंपनी के निर्यात में 29.33 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 30,646 यूनिट्स का रहा था। TVS ने इस महीने में 1 लाख दोपहिया वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल जून में 92,679 यूनिट्स का रहा था। मासिक आधार (मई, 2022 से तुलना) पर दोपहिया वाहनों के निर्यात में हीरो और TVS को क्रमश: 7.01 और 5.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।