होंडा अमेज के लिए 1 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड, आपके शहर में कब मिलेगी डिलीवरी?
जापानी कंपनी होंडा की अमेज कंपनी के सफल मॉडल्स में से एक है। इस कारण इसकी भारतीय बाजार में ज्यादा मांग रहती है। अब होंडा अमेज के लिए अप्रैल में डिलीवरी के लिए विभिन्न शहरों में प्रतीक्षा अवधि सामने आई है। बेंगलुरु और लखनऊ में एक महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि पुणे में 2 सप्ताह है। नई दिल्ली और जयपुर में 1 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़ और कोलकाता में कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है।
अमेज में जोड़ा गया है नया सेफ्टी फीचर
होंडा अमेज में आगे क्रोम ग्रिल, रियर विंडो डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज, LED हेडलाइट्स, DRLs, LED टेल लैंप और LED फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ गियरशिफ्ट पैडल भी लगा हुआ है। इसके अलावा, वॉइस कंट्रोल फीचर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है। हाल ही में गाड़ी में सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर जोड़ा गया है।
अमेज की कीमत में भी हुआ इजाफा
होंडा अमेज में 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89ps की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसका एंट्री-लेवल E वेरिएंट और एलीट एडिशन को बंद कर दिया गया है और केवल 2 वेरिएंट्स- S और VX में उपलब्ध है। कार निर्माता ने सेडान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है और अब इसकी शुरुआती कीमत 7.93 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।