
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ होंडा अमेज का CNG वेरिएंट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी होंडा ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने नए मॉडल अमेज को कुछ महीने पहले ही लॉन्च कर दिया है, इसमें पांच सीटें दी गई हैं।
होंडा अमेज एक मिड रेंज गाड़ी है, जल्द ही कंपनी अपनी अमेज कार का CNG वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
आइये जानते हैं नए अमेज CNG के फीचर्स के बारे में और कार की खासियत।
डिजाइन
कैसा होगा कार का डिजाइन?
इस सेडान के आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है।
अमेज मॉडल में 2,470mm का व्हीलबेस दिया गया है। साथ ही इसमें अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।
इस कार में रियर विंडो डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है।
होंडा की नई कार LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर भी मौजूद हैं।
केबिन
कैसा होगा कार का केबिन?
होंडा की नई कार अमेज की केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ शानदार केबिन दिया गया हैं। इसके साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ गियरशिफ्ट पैडल भी लगा हुआ है।
अमेज कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
कार का केबिन काफी बड़ा है और इस वजह से यह एक आरामदायक सेडान है।
इंजन
इंजन की परफॉरमेंस
होंडा अमेज फेसलिफ्ट अभी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ है।
इनमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 89hp की पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल के साथ मिलकर 99hp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों ही इंजनों में ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
फिलहाल कार के CNG वेरिएंट के आउटपुट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सेफ्टी
ये हैं कार के सेफ्टी फीचर्स
होंडा की नई अमेज कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स कारण यह कार लोगों को खूब पसंद आती है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारत में नई होंडा अमेज CNG की कीमत इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी प्रीमियम होगी। इस कार की अभी शुरूआती कीमत 6.34 लाख रुपये है। (एक्स-शोरूम)