होंडा अमेज की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने लॉन्च के 2 महीने के भीतर अपनी नई अमेज की कीमत में इजाफा कर दिया है।
यह गाड़ी अब 10,000 से 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है और यह वृद्धि गाड़ी के सभी तीनों वेरिएंट्स- V, VX और ZX पर लागू है।
नई होंडा अमेज सेगमेंट-फर्स्ट ADAS सूट, वायरलेस एपेल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है।
लुक
अब नए लुक में आती है अमेज
नई होंडा अमेज को डिजाइन में बदलाव के साथ उतारा गया, जो पिछले मॉडल से 38mm चौड़ी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से बढ़कर 172mm हो गया।
गाड़ी में 416-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें हेक्सागोनल ग्रिल और होंडा एलिवेट जैसी आयताकार LED हेडलैंप मिलते हैं।
कार में डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग LED स्ट्रिप्स, वायरलेस चार्जर और फ्रंट ट्विन कप होल्डर की सुविधा मिलती है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा की सुविधा दी गई है।
कीमत
अब कितनी है अमेज की नई कीमत?
अमेज में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पैडल शिफ्टर्स के साथ CVT गियरबॉक्स से लैस है।
यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक 19.46 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।
अब इसकी कीमत 8.09 लाख रुपये से शुरू होकर 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।