होंडा अमेज की कीमत में 12,000 रुपये का हुआ इजाफा, जानिए कब होगी लागू
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत में 12,000 रुपए का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी। यह वृद्धि अगले महीने से लागू हो रहे सख्त उत्सर्जन मानकों के चलते की गई है। कंपनी ने अनुसार, कीमतों में वृद्धि अलग-अलग ट्रिम्स के हिसाब से है। होंडा अमेज के प्रतिद्वंद्वी मॉडल मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, हुंडई ऑरा की कीमत भी अगले महीने से करीब 12,000 रुपये बढ़ जाएंगी।
कार में मिलता है ऐसा इंजन
कंपनी के मार्केटिंग एंड सेल्स विंग के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने PTI से कहा, "हम आगामी सख्त उत्सर्जन मानदंडों के कारण उत्पादन लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रैल से अमेज की कीमतों में 12,000 रुपये तक की वृद्धि करेंगे।" बात दें कि होंडा ने 2021 में अमेज फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। इसमें 1.2-लीटर i-VTEC एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 6.89-9.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।