
होंडा अमेज को ग्लोबल NCAP में मिली 2-स्टार रेटिंग, जानिए इसके सेफ्टी फीचर
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान अमेज ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2-स्टार रेटिंग हासिल की है।
सेडान ने बच्चों की सुरक्षा टेस्ट में खराब स्कोर किया, जिससे इसकी समग्र सुरक्षा रेटिंग प्रभावित हुई। होंडा अमेज को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 2-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 0-स्टार प्राप्त हुआ।
कम स्कोर ESC सुविधा नहीं होने, साइड हेड सुरक्षा की कमी के साथ केवल ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सुविधा के कारण मिला है।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है अमेज
होंडा अमेज में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 2 एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, रियर-व्यू कैमरा, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा गाड़ी ओवरस्पीड वार्निंग और एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
बता दें, 2019 में अमेज को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1-स्टार रेटिंग मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
क्रैश टेस्ट में ऐसा रहा अमेज का प्रदर्शन
The Honda Amaze rated two stars for adult and zero stars for child occupant safety in the latest #SaferCarsForIndia crash test results.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) April 23, 2024
Full story: https://t.co/0WmBqwxnjM#ForSaferJourneys pic.twitter.com/V9S1FeKsUK