होंडा अमेज फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक देगी दस्तक, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
जापानी कार निर्माता होंडा दूसरी कंपनियों की तरह अपने भारतीय पोर्टफाेलियो में मौजूद मॉडल्स को अपडेट कर रही है। पिछले कुछ समय से कंपनी अपनी अगली जनरेशन की होंडा अमेज की टेस्टिंग कर रही है। आने वाले महीनों में अपडेटेड सेडान को लॉन्च किया जा सकता है और डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। गाड़ी में मौजूदा मॉडल के समान बॉक्सी स्टाइल मिलेगी, लेकिन प्रीमियम लुक देने के लिए कुछ बदलाव शामिल होंगे।
ऐसे होंगे नई अमेज के फीचर
आगामी कॉम्पैक्ट सेडान होंडा सिटी और एलिवेट के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसकी 4-मीटर की लंबाई बनाए रखने के लिए व्हीलबेस छोटा हो सकता है, जो वर्तमान में 2,470mm है। साथ ही सिटी के समान स्मोकी टेल-लैंप, एक शार्क फिन एंटीना, पीछे के यात्रियों के लिए 3 हेडरेस्ट और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल स्क्रीन सेटअप में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
लेवल-2 ADAS तकनीक से होगी लैस
नई अमेज में एक पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ और हवादार फ्रंट सीट्स के अलावा सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसका पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (89hp/110Nm) रहने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। यह आगामी नई मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा से मुकाबला करेगी।