होंडा अमेज फेसलिफ्ट में मिल सकती है ADAS तकनीक, जानिए कब होगी लॉन्च
होंडा अगले महीने 4 दिसंबर को अपनी अमेज फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों के मुकाबले यह कम से कम एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ दस्तक देगी। आधिकारिक स्केच से संकेत मिलते हैं कि नई जनरेशन की होंडा अमेज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर के साथ आएगी। इस 4-मीटर से कम लंबाई वाली सेडान में पहली बार यह फीचर मिलेगा और यह नई मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से मुकाबला करेगी।
ड्राइवर डिस्प्ले पर दिए गए संकेत
जापानी कार निर्माता की ओर से नई होंडा अमेज की जारी की गई स्केच तस्वीरों में इंटीरियर की झलक दिखाई गई, जिसमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने का पता चला था। इस दौरान स्क्रीन पर ADAS सुविधा की मामूली झलक दिखी। उम्मीद है कि नई अमेज में सिटी और एलिवेट जैसे होंडा के अन्य मॉडल्स से यह सुविधा मिलेगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन अमेज सेगमेंट में इस फीचर को पेश करने वाली पहली सेडान बन सकती है।
सेडान में मिलेंगी ये भी सुविधाएं
ADAS तकनीक के अलावा गाड़ी में एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस चार्जिंग स्लॉट शामिल हो सकता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, मानक के रूप में 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा पेश करने की भी संभावना है। इंजन पहले के समान 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट (88bhp/110Nm) और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स की सुविधा होगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 7.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।