होंडा अमेज इस महीने से हुई महंगी, जानिए कितने दाम बढ़े
जापानी कंपनी होंडा ने इस महीने से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब कंपनी की सेडान कार अमेज पर बढ़ाई गई कीमत सामने आई है। होंडा अमेज पर 6,000 रुपये की वृद्धि की गई है, जो इसके एलीट वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर लागू है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- E, S, VX और एलीट में उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर, 2023 में इस गाड़ी पर 6,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।
इन सुविधाओं के साथ आती है अमेज
डिजाइन की बात करें तो अमेज में आगे क्रोम ग्रिल के साथ LED हेडलाइट्स, DRLs, LED टेललैंप और LED फॉग लाइट्स जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही अलॉय व्हील्स, रियर विंडो डिफॉगर, पावर विंडोज की सुविधा भी मिलती है। सेडान कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, गियरशिफ्ट पैडल लगा हुआ है। कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले की सुविधा मिलती है।
अमेज की शुरुआती कीमत: 7.16 लाख रुपये
होंडा अमेज में 1.2-लीटर, नेचुरली अस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। कीमत में बदलाव के बाद इसकी शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होकर 9.86 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। बता दें, कंपनी भारतीय बाजार में होंडा अमेज का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।