होंडा एक्टिवा स्कूटर हुआ और महंगा, जानिए क्या है नई कीमतें
दोपहिया निर्माता होंडा ने अपने एक्टिवा और एक्टिवा 125 की कीमत बढ़ा दी है। एक्टिवा के स्टैंडर्ड, डीलक्स और अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत में 811 रुपये का इजाफा किया गया है। इस वृद्धि के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 75,347 रुपये, 77,848 रुपये और 81,348 रुपये हो गई हैं। इसी प्रकार एक्टिवा 125 के ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट पर 1,177 रुपये बढ़ा दिए हैं, अब इन्हें क्रमश: 78,920 रुपये, 82,588 रुपये, 86,093 रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीद पाएंगे।
कंपनी ने एक्टिवा से हटाया 6G टैग
होंडा एक्टिवा में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.73bhp का पावर और 8.90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं एक्टिवा 125 में 124cc का पावरट्रेन दिया है, जो 8.19bhp का पावर और 10.4Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। दोनों मॉडल्स में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक दिया गया है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा के नाम के पीछे लगा 6G टैग हटाया है।