होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक देगा 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, जारी हुआ नया टीजर
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने एक टीजर जारी किया है।
इसमें स्कूटर के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस स्कूटर का नाम एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकता है और यह होंडा का पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा।
टीजर में दो अलग-अलग तरह के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए हैं, जो संकेत देता है कि इसे 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
डिस्प्ले
2 तरह के डिस्प्ले आए नजर
टीजर से पता चलता है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक के निचले वेरिएंट में TFT डिस्प्ले मिलेगा, जबकि शीर्ष ट्रिम में मल्टी-कलर स्क्रीन होगी।
बड़ी स्क्रीन बैटरी चार्जर, रेंज लेफ्ट, स्पीड, मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस अलर्ट और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करेगी।यह भी संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी।
स्कूटर के बेस वेरिएंट के TFT डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, बैटरी प्रतिशत, ओडोमीटर और यात्रा डाटा जैसी जानकारी मिलेगी।
रेंज
मानक मोड में इतनी रेंज देगा स्कूटर
वीडियो में होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन की रेंज का भी खुलासा हो गया है। एक बार चार्ज करने पर यह मानक मोड में 104 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा।
इसमें दूसरा स्पोर्ट मोड भी मिलेगा। हालांकि, इस मोड के साथ अधिकतम रेंज कम होने की उम्मीद है।
पिछले टीजर के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर हाेगी। इसके अलावा LED हेडलैंप और सीट की भी झलक दिख चुकी है। स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें एक्टिवा इलेक्ट्रिक का टीजर
The future is here. Prepare to #ElectrifyYourDreams#Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/HLTDR0V9Dt
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 18, 2024