
#NewsBytesExpainer: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली किफायती हैचबैक है टाटा अल्ट्रोज, पढ़ें इसकी कहानी
क्या है खबर?
टाटा अल्ट्रोज देश में उपलब्ध कंपनी की B-सेगमेंट की प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
यह देश में पहली किफायती हैचबैक कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार अंक मिले हैं।
कंपनी इस गाड़ी की बिक्री करीब 3.5 साल से कर रही है और बेहद कम समय में यह कार लाखों लोगों की पसंदीदा गाड़ी बन गई।
आज हम आपके लिए इस गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
लॉन्च
2020 में लॉन्च हुई थी टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज को सबसे पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया और इसके प्रोडक्शन वेरिएंट को 2019 में पेश किया गया। बाजार में यह कार 2020 में लॉन्च हुई।
इस कार को कंपनी के हेड डिजाइनर प्रताप बोस ने डिजाइन किया था। बोस ने कंपनी की नेक्सन, टाटा टिगोर, टियागो, हैरियर और नई सफारी को भी डिजाइन किया है।
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण कंपनी ने अल्ट्रोज को लॉन्च किया था।
अपडेट
कब-कब अपडेट हुई है यह गाड़ी?
लॉन्च के बाद 2022 में इस गाड़ी को पहली बार अपडेट किया है, जिसमें इस गाड़ी के लुक में छोटे-मोटे बदलाव किये गए।
इसके बाद इसी साल मई में इस गाड़ी को CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। टाटा इस गाड़ी के रेसर वेरिएंट पर भी काम कर रही है, जिसे इसी साल लॉन्च किया जाना है।
बता दें कि वर्तमान में देश में कंपनी इस गाड़ी की पहली जनरेशन मॉडल की बिक्री कर रही है।
बिक्री
कंपनी बना चुकी है इस गाड़ी की 2 लाख से अधिक यूनिट्स
टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज 3.5 साल में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। कंपनी ने इसी साल मई में पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट से अल्ट्रोज की 2 लाखवीं यूनिट के रोलआउट की घोषणा की थी।
इस कार की पिछली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री 19 महीनों में हुई हैं। देश में इस गाड़ी की जबरदस्त मांग है और कंपनी हर महीने औसतन इसकी 4,715 यूनिट्स की बिक्री करती है।
क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को मिली है 5-स्टार रेटिंग
टाटा की कारें अपनी सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। टाटा की अल्ट्रोज कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।
क्रैश टेस्ट के लिए इस्तेमाल हुए मॉडल में ABS के साथ 2 फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड उपलब्ध थे।
अल्ट्रोज को व्यस्क सुरक्षा श्रेणी में 17 में से 16.13 अंक मिले हैं, जबकि बच्चों की सुरक्षा की श्रेणी में इसे 49 में से 29 अंक मिले हैं।
लुक
कैसी दिखती है टाटा अल्ट्रोज?
डिजाइन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज एक आकर्षक लुक वाली हैचबैक कार है। इसमें तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट, और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दी गई हैं।
इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2501mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।
यह कार एवेन्यू व्हाइट, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में उपलब्ध है।
इंजन
पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में आती है यह गाड़ी
टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही CNG वेरिएंट में इसी इंजन को 30-30 लीटर के 2 CNG सिलेंडर के साथ जोड़ा गया है।
दावा है कि एक किलो CNG में यह गाड़ी करीब 26 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। इसके साथ ही यह देश की पहली CNG हैचबैक कार है, जिसमें 210 लीटर का बड़ा बूटस्पेस भी है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है टाटा अल्ट्रोज का केबिन
केबिन के फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज कार में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ-साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा मौजूद है। टाटा की इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज कार की शुरूआती कीमत 6.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। यह गाड़ी हुंडई i20 को टक्कर देती है।