#NewsBytesExplainer: मारुति सुजुकी स्विफ्ट कैसे बनी सफल हैचबैक कार? जानिए गाड़ी का सफर
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। वर्तमान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। एक समय था, जब मारुति की ऑल्टो की बिक्री सबसे अधिक होती थी। ऐसे में कंपनी ने अपनी स्विफ्ट लॉन्च की और इसकी जबरदस्त बिक्री होने लगी। इस गाड़ी ने 3 बार 'इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब' अपने नाम किया है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
पहली बार 2005 में लॉन्च हुई थी मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2004 में 'कॉन्सेप्ट S' के रूप में पेश किया था। भारतीय बाजार में इसे मई, 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से यह कार निर्माता के लिए एक सफल मॉडल रहा है। शुरुआती दौर में इसने B+ हैचबैक सेगमेंट में अपना आगाज किया था। अपनी दमदार लुक, पिकअप, माइलेज और केबिन के कारण यह गाड़ी लोगों को खूब पसंद आई।
कब-कब अपडेट हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट?
लॉन्च होने के बाद 2007 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 1.6-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी 22-23 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देने लगी। 2010 में कंपनी ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। इसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया। बाद में 2018 में कंपनी ने तीसरी जनरेशन मॉडल को उतारा। वहीं 2022 इस गाड़ी की चौथी जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ।
स्विफ्ट कैसे बनी सफल हैचबैक कार?
शुरू से ही भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की खूब मांग है। कम कीमत और बेहतर प्रदर्शन के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 10,000 से 15,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। मई, 2023 में इसकी 12,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। देश में इस कार की लोगप्रियता इतनी अधिक है कि लोग इस गाड़ी के सेकेंड हैंड मॉडल को भी खरीदने को तैयार रहते हैं।
कंपनी बना चुकी है इस गाड़ी की 26 लाख से अधिक यूनिट्स
भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 26 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। कंपनी को यह आंकड़ा हासिल करने में 18 साल का समय लगा। स्विफ्ट ने अपनी पहली 5 लाख यूनिट्स की बिक्री जनवरी, 2010 तक कर ली थी। इसके महज तीन सालों बाद ही इसने 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर डाली। अप्रैल, 2015 तक मारुति ने स्विफ्ट की लगभग 13 लाख यूनिट्स और 2021 तक 25 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। ।
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में गाड़ी को मिला है सिर्फ 1-स्टार
अप्रैल, 2023 में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को सिर्फ 1-स्टार मिला। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी ने 34 में से 19.9 अंक प्राप्त करते हुए 61 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में स्विफ्ट को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं। बच्चों के सुरक्षा में कार ने केवल 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
स्पोर्टी लुक में आती है मारुति सुजुकी स्विफ्ट
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्टी लुक में आती है। इसमें अलग-अलग हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग मिलते हैं। इस हैचबैक कार में LED फॉगलैंप , डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेललैंप जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऑटो फोल्डिंग आउट रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और अलॉय व्हील्स लगे हैं।
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल 1197cc का 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स को 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आती है।
सुजुकी स्विफ्ट में मिलते हैं ये फीचर्स
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का केबिन शानदार है। कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह भी है। इसके अलावा कार में 4.2 इंच का TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग और ABS मिलता है।
क्या है इस हैचबैक कार की कीमत?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल को 5.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके ZXi टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये (सभी कीमते एक्स-शोरूम) है।