ग्वांगझो ऑटो शो में पेश होगी हाईफाई A इलेक्ट्रिक सुपर सेडान, गजब की है रफ्तार
चीन की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हाईफाई ने दमदार इंजन के साथ हाईफाई A नाम की एक अनोखी इलेक्ट्रिक सुपर सेडान तैयार की है। यह इलेक्ट्रिक कार 2023 ग्वांगझो ऑटो शो में प्रदर्शित की जाएगी। उच्च-स्तरीय इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन से लैस यह EV महज 2 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह गाड़ी हाईफाई Z EV पर आधारित है और इसका फ्रंट प्रोफाइल निसान GT-R से प्रेरित नजर आता है।
ऐसा है सुपर सेडान का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो हाईफाई A में सपाट नोज और चंकी फ्रंट प्रोफाइल है, जिसमें स्लीक LED DRLs के साथ तिरछी और शार्प LED हेडलैंप शामिल हैं। साथ ही काली जाली के साथ एक बड़ी ग्रिल, मोटे और बड़े काले अलॉय व्हील्स, स्लीक LED स्ट्रिप, स्पॉइलर और एक बड़ा डिफ्यूजर मिलता है। यह पारंपरिक सेडान की तुलना में लम्बी हैचबैक जैसी दिखती है। EV एयर सस्पेंशन सिस्टम, रियर स्टीयरिंग सेटअप, एडेप्टिव डैम्पर्स और टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम से लैस है।
3 मोटर से लैस होगी यह सेडान
यह इलेक्ट्रिक सुपर सेडान 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित होती है, जिनमें से एक फ्रंट एक्सल पर और 2 रियर एक्सल पर फिट होती हैं। यह 800-वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें एक बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इलेक्ट्रिक कार 1,270bhp का पावर जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम से संचालित होती है, जो इसे 300 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।