टोयोटा हिलक्स से लेकर मारुति जिम्नी पर मिल रही बंपर छूट, जानिए कितनी होगी बचत
त्योहारी सीजन के मद्देनजर कार निर्माता कंपनियां इस महीने अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा, MG मोटर्स, जीप और फॉक्सवैगन जैसी दिग्गत कार निर्माता अपने लोकप्रिय मॉडल्स पर बचत करने का मौका दे रही है। सितंबर में आप गाड़ियों पर 14 लाख रुपये तक की भारी छूट भी पा सकते हैं। आइये जानते 6 गाड़ियां, जिस पर इस महीने लाखों रुपये तक की छूट दी जा रही है।
हिलक्स पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
टोयोटा हिलक्स: इस महीने सबसे ज्यादा फायदा आप टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक पर उठा सकते हैं। वेरिएंट और स्टॉक के आधार पर इस पर अधिकतम 14 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इस गाड़ी की कीमत 30.40-37.90 लाख रुपये के बीच है। जीप ग्रैंड चेरोकी: सितंबर में आप जीप ग्रैंड चेरोकी पर 12 लाख रुपये की नकद छूट पा सकते हैं। साथ ही जीप वेब एक्सक्लूसिव ओनरशिप प्रोग्राम का भी फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 80.50 लाख रुपये है।
कैमरी की खरीद पर होगी इतनी बचत
टोयोटा कैमरी: जापानी कंपनी टोयोटा की कैमरी पर इस महीने बंपर छूट दी जा रही है। इस पर 7 लाख रुपये की नकद छूट मिलेगी। कैमरी पर इस ऑफर का लाभ 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है और इसकी कीमत 46.17 लाख रुपये है। MG ग्लॉस्टर: MG मोटर्स की ग्लॉस्टर SUV पर नकद छूट, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 6 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। MG ग्लॉस्टर की कीमत 38.80-43.87 लाख रुपये के बीच है।
जिम्नी पर मिलेगी 2 लाख रुपये से ज्यादा की छूट
मारुति सुजुकी जिम्नी: इस ऑफ-रोडर SUV के अल्फा और जेटा वेरिएंट पर क्रमशः 2.5 लाख रुपये और 1.95 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। जिम्नी की कीमत 12.74-14.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। फॉक्सवैगन टाइगुन: इस गाड़ी के 2023 में बने 1.5-लीटर GT वेरिएंट पर 3.07 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं। दूसरी तरफ 2024 में बने 1.0-लीटर वेरिएंट पर 60,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक की बचत होगी। इसकी कीमत 11.70-20 लाख रुपये के बीच है।