
हीरो एक्सट्रीम 125R का सिंगल-पीस सीट वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में एक्सट्रीम 125R का सिंगल-पीस सीट वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके डिजाइन में एक शार्प, आक्रामक स्टाइलिंग है, जो बड़े एक्सट्रीम मॉडल से प्रेरित है।
बाइक के एंगुलर टैंक एक्सटेंशन, स्लिम टेल सेक्शन और स्टबी एग्जॉस्ट स्पोर्टी लुक देता है।
यह 3 रंग विकल्पों- कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक में उपलब्ध है। इसका मुकाबला TVS रेडर 125, होंडा SP 125, बजाज पल्सर N125 और बजाज पल्सर NS125 जैसी बाइक्स से होगा।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है नया वेरिएंट
हीरो एक्सट्रीम 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल-पीस सीट, ऑल-LED लाइटिंग और नेगेटिव लाइट वाला LCD कंसोल दिया है, जो स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन और ट्रिप डिटेल जैसी जानकारी दिखाता है।
मोटरसाइकिल को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट, ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी है।
कीमत
कितनी है नए वेरिएंट की कीमत?
लेटेस्ट बाइक में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 8,250rpm पर 11.55PS की पावर और 6,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी सीट की ऊंचाई 794mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और कर्ब वेट 136 किलोग्राम है।
बाइक के इस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो बाइक के स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट के बराबर है।