हीरो एक्सट्रीम 125R की जानकारी हुई लीक, मिलेंगे ये फीचर्स
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प कल (23 जनवरी) को हीरो वर्ल्ड इवेंट में आधिकारिक तौर पर अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले बाइक की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें बाइक के लुक और डिजाइन का खुलासा हो गया है। इसे बड़े फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो किनारे पर बड़े श्राउड्स से घिरा हुआ है। यह TVS रेडर, बजाज पल्सर NS125 और होंडा SP125 से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा बाइक का लुक
हीरो एक्सट्रीम 125R में कावासाकी Z1000 और नई होंडा CB1000 हॉर्नेट जैसी बड़ी बाइक के समान आक्रामक LED हेडलैंप दिया गया है। टॉप पर लगी ट्विन पायलट LED लाइट्स इस मोटरसाइकिल को अलग पहचान देती हैं। इसके अलावा आकर्षक LED इंडीकेटर भी लुक में चार चांद लगाते हैं। प्रीमियम टच देने के लिए इसमें सिल्वर रंग के बॉडी पैनल मिलते हैं, जबकि स्प्लिट सीट सेटअप स्पोर्टी लुक बढ़ाता है और एग्जॉस्ट भी अन्य हीरो 125cc बाइक से अलग है।
ग्लैमर जैसा हो सकता है इंजन
एक्सट्रीम 125R में हीरो ग्लैमर जैसा 124.7cc, 4-स्ट्रॉक, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 10.8hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहेगी। बता दें, इस मौके पर कंपनी हीरो मावरिक 440 को भी लॉन्च करेगी।