हीरो एक्सट्रीम 125R आक्रामक अंदाज में पहली बार आई नजर, TVS रेडर से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में नई बाइक एक्सट्रीम 125R जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है।
यह अपकमिंग बाइक TVS रेडर के टक्कर में होगी, जिसके टेस्ट म्यूल हो हाल ही में स्पाॅट किया गया है।
ताजा तस्वीरों में एक्सट्रीम 125R की शॉर्प और आक्रामक स्टाइलिंग पता चलता है और टैंक एक्सटेंशन नुकीले नजर आते हैं।
इस बाइक में LED हेडलाइट और इंडिकेटर के साथ LCD कंसोल के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।
खासियत
नई एक्सट्रीम बाइक में मिलेंगे ड्रम ब्रेक
नई हीरो एक्सट्रीम में सस्पेंशन के लिए आगे उल्टा टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है।
इसके अलावा बेक्रिंग के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जबकि हीरो एक्सट्रीम 160R में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
यह लेटेस्ट बाइक इस साल के अंत तक लॉन्च होगी और इसकी कीमत TVS रेडर से कम हो सकती है, जिसकी कीमत वर्तमान में 93,719 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।