हीरो एक्सट्रीम 125R और एक्सट्रीम 200R 4V को मिलेगा स्पोर्टी लुक, जानिए कब होंगी लॉन्च
क्या है खबर?
देश प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सट्रीम 125R और एक्सट्रीम 200R 4V बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इन बाइक्स काे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
तस्वीरों से पता चलता है कि हीरो एक्सट्रीम 125cc स्ट्रीटफाइटर में मस्कुलर फ्यूल टैंक एक्सटेंशन के साथ एक मजबूत और आक्रामक डिजाइन दिया गया है।
इसमें स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ फ्रंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो डुकाटी स्ट्रीटफाइटर जैसी दिखती है।
पावरट्रेन
दोनों बाइक्स में ऐसे होंगे पावरट्रेन
हीरो की एक्सट्रीम 200R 4V के डिजाइन की बात करें तो इसे स्प्लिट वर्टिकल स्टैक्ड H-आकार की हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प साइड पैनल और ग्रैब रेल के साथ स्पोर्टी लुक दिया है।
वहीं एक्सट्रीम 125R में ग्लैमर 125 के समान 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन (11ps/10.6Nm) मिलेगा, जबकि 200R 4V में 200cc, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन (19.1ps/17.35Nm) पावरट्रेन मिलने की संभावना है।
दोनों लेटेस्ट बाइक्स को कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।