हीरो एक्सपल्स 421 का मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा डिजाइन, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प फ्लैगशिप एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल एक्सपल्स 421 को लाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों सामने आए डिजाइन पेटेंट से लुक के बारे में जानकारी मिल चुकी है।
इससे पहले दोपहिया वाहन निर्माता ने स्केच के माध्यम से EICMA 2024 में बाइक के डिजाइन का खुलासा किया था।
इसे अगले साल के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन, आगामी नई KTM 390 एडवेंचर और TVS अपाचे RTX 300 से मुकाबला करेगी।
लुक
ऐसा होगा बाइक का लुक
हीरो एक्सपल्स 421 को एक्सपल्स 200 4V और एक्सपल्स 210 की तुलना में बिल्कुल नया डिजाइन मिलेगा, जिसमें एक लंबी विंडशील्ड के साथ एक नया हेडलैंप होगा।
ऑफ-रोड बाइक में रेडिएटर कफन, बैश प्लेट, लंबा हैंडलबार और टैंक एक्सटेंशन लुक को और दमदार बनाते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, ऑल-LED लाइटिंग, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइड मोड, स्विचेबल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इंजन
बाइक में बिल्कुल नया होगा इंजन
एक्सपल्स 421 में नया 421cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह सेटअप 45ps की पावर और 45Nm टॉर्क पैदा करता है।
इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा, जो ऑन-रोड और ऑफ-रोड जरूरतों को पूरा करता है।
सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी, ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक के साथ आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील्स होंगे। इसकी कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।