
हीरो एक्सपल्स 421 का डिजाइन पेटेंट हुआ लीक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में एक्सपल्स 421 के लिए डिजाइन ट्रेडमार्क दायर किया है। इसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई। इससे आगामी एडवेंचर बाइक के डिजाइन का पता चला है।
एक्सपल्स 421 को हीरो एक्सपल्स 200 4V और एक्सपल्स 210 से अलग लुक मिलेगा। इसमें एक चपटी हेडलाइट होगी, जिसके ऊपर एक लंबा वाइजर होगा।
यह रेडिएटर के लिए बड़े कफन सहित कोणीय आवरण से घिरा प्रतीत होता है और बिल्ड एक स्कूप्ड सिंगल पीस के साथ लंबा दिखता है।
फीचर
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
डिजाइन पेटेंट में हैंडलबार गार्ड, एक लंबा टैंक, जिसकी ओर सीट पतली है। इसके साथ ही एक टॉप-बॉक्स रैक और एक अंडरबेली पैन भी दिखाया गया है।
एक्सपल्स 421 में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और साड़ी गार्ड, LED रोशनी के साथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड, ABS सेटिंग्स से लैस TFT की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे पेटल डिस्क और पीछे नियमित डिस्क होगी।
पावरट्रेन
बाइक में मिलेगा दमदार पावरट्रेन
हीरो एक्सपल्स 421 को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा, जिसमें नया 421cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह 45bhp की पावर और 45Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
एक्सपल्स में आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के व्हील के साथ ब्लॉक पैटर्न टायर्स मिलेंगे।
इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह मोटरसाइकिल लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।