
हीरो एक्सपल्स 420 एडवेंचर बाइक की लॉन्चिंग एक साल टली, अब 2025 में आएगी
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की नई एक्सपल्स 420 बाइक की लॉन्चिंग एक साल आगे टलती नजर आ रही है।
अब इस बाइक को अगले साल की बजाय 2025 के शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को एक्सपल्स 420 प्रोजेक्ट को तैयार करने में एक साल से ज्यादा का समय लगा है।
दरअसल, दोपहिया वाहन निर्माता सुनिश्चित करना चाहती है कि यह एडवेंचर बाइक लॉन्च से पहले सभी टॉप-स्टैंडर्ड को पूरा करे।
पावरट्रेन
दमदार इंजन के साथ आएगी एक्सपल्स 420
हीरो एक्सपल्स 420 का शुरुआती प्रोटोटाइप पहले नजर आया था। हालांकि, इसके बाद से बाइक की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वर्तमान में हीरो एक्सप्लस 200 बाइक बाजार में उपलब्ध है, लेकिन पावर कम होने के कारण इसका हाइवे क्रूजिंग में प्रदर्शन कमजोर है।
इसी कमी को पूरा करने के लिए कंपनी दमदार इंजन के साथ एक्सपल्स 420 को ला रही है।
यह बाइक 2.5-2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ आने की संभावना है।