Page Loader
हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की जल्द शुरू होगी बुकिंग, कब होगी डिलीवरी? 
हीरो ने एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की बुकिंग इसी महीने खोली जाएगी

हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की जल्द शुरू होगी बुकिंग, कब होगी डिलीवरी? 

Mar 02, 2025
01:35 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत एक्सपो 2025 में अपनी एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R को लॉन्च किया था। दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग पहले फरवरी से और डिलीवरी मार्च से शुरू होनी थी। दोपहिया वाहन निर्माता की योजना में कुछ सप्ताह का विलंब हो गया है। हीरो ने अब आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इन मोटरसाइकिल्स की बुकिंग 20 मार्च से शुरू होगी। डिलीवरी मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत में हो सकती है।

एक्सपल्स 210

हीरो एक्सपल्स 210 की कीमत: 1.76 लाख रुपये 

हीरो एक्सपल्स 210 को एक्सपल्स 200 4V के स्थान पर लाया गया है। यह वर्तमान में अपनी श्रेणी में सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है। इसमें एक गोल LED हेडलाइट है, जिसके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर है और इसके किनारे LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्यूबलर हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट और 4.2-इंच TFT कंसोल दिया है। यह लेटेस्ट बाइक 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन (24.6bhp/20.7Nm) दिया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.76 लाख रुपये है।

एक्सट्रीम 250R

हीरो एक्सट्रीम 250R की कीमत: 1.8 लाख रुपये

एक्सट्रीम 250R में LED DRL के साथ कोणीय LED हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक और पीछे के हिस्से में LED टेललैंप क्लस्टर है, जबकि नंबर प्लेट स्विंगआर्म पर लगी हुई है। दोपहिया वाहन में स्टेपअप स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ पिलियन ग्रैब रेल, सिल्वर हीट शील्ड के साथ एग्जॉस्ट पाइप, प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ गोल्डन रंग के USD फोर्क और मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। इसमें नया 250cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन (30bhp/25Nm) मिलता है और कीमत 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।