हीरो एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन पेश, कल शुरू होगी बुकिंग
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन पेश किया है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक की बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू होगी और कीमत जल्द घोषित होगी। यह मौजूदा हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक पर आधारित है। एडिशन बाइक में नए ग्राफिक्स, डकार लोगो के साथ एक विशेष 'डकार लिबेरी' शामिल की गई है। टैंक पर टैंक पर कम्पास निर्देशांक भी हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील पर नॉबी टायर दिए गए हैं।
इन फीचर्स से लैस है डकार एडिशन
एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन डिजाइन के मामले में मानक बाइक जैसी है, जिसमें LED हेडलाइट और LED टेललाइट दी गई है। इसके साथ ही फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, यात्री को बैठने के लिए ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से भी लैस है। यह बाइक का स्टॉक खत्म करने का एक तरीका हो सकता है, क्योंकि कंपनी अगले साल बड़ी एक्सपल्स 210 लॉन्च करने जा रही है।
इतनी होगी डकार एडिशन बाइक की कीमत
एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 199cc, सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18.9bhp की पावर और 17.35Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोपहिया वाहन की सीट की ऊंचाई 825mm से बढ़ाकर 891mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm से बढ़ाकर 270mm कर दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत मौजूदा एक्सपल्स 200 4V प्रो की मौजूदा 1.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लगभग 3,000-4,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है।