Page Loader
हीरो जूम 160 एडवेंचर स्कूटर मंगलवार को हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
हीरो जूम 160 एडवेंचर स्कूटर को कल लॉन्च किया जा सकता है

हीरो जूम 160 एडवेंचर स्कूटर मंगलवार को हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jan 22, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प कल (23 जनवरी) को हीरो वर्ल्ड इवेंट में नया जूम 160 स्कूटर पेश कर सकती है। यह भारत का पहला एडवेंचर स्कूटर होगा। कंपनी ने मिलान में 2023 EICMA शो में हीरो जूम 160 से पर्दा उठाया था। यह नया स्कूटर 160cc स्कूटर सेगमेंट और एडवेंचर स्कूटर के क्षेत्र में हीरो का पहला प्रयास भी है। बता दें, इस मौके पर दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मावरिक 440 बाइक और एक्सट्रीम 125R बाइक को भी उतार सकती है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगा स्कूटर 

हीरो जूम 160 आकार में काफी बड़ा और ऊंचा नजर आता है, जिसकी डिजाइन स्टाइल एक ऑफ-रोड-रेडी मैक्सी स्कूटर की तरह दिखती है। स्कूटर एक LED हेडलाइट से लैस है, जो एक पारदर्शी वाइजर और एक चोंच के बीच स्थित है। साथ ही दोपहिया वाहन में सिंगल-पीस सीट और टॉप बॉक्स माउंट भी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ऑल-LED रोशनी, एक स्मार्ट कुंजी, एक इग्निशन डायल, एक रिमोट कुंजी इग्निशन और स्मार्ट फाइंड की सुविधा भी होगी।

पावरट्रेन 

स्कूटर में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन 

नए हीरो जूम 160 में 156cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसके पावर आउटपुट आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स हैं। ब्रेकिंग के लिए 14-इंच के पहियों पर फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और ब्लॉक-पैटर्न टायर मिलेंगे। इस एडवेंचर स्कूटर की कीमत 1.2-1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। इसका सीधा कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यामाहा एरोक्स 155 इसे टक्कर दे सकता है।