हीरो मोटोकॉर्प ला रही है नई सुपर स्प्लेंडर 125, टीजर जारी
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही नई सुपर स्प्लेंडर 125 भारतीय बाजार में लाने वाली है। अब कंपनी ने इस बाइक का टीजर वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है। इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रीयल-टाइम माइलेज रीडआउट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह बाइक 125cc इंजन के साथ आएगी। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा होगा बाइक का लुक?
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के अनुसार नई हीरो स्प्लेंडर को ऑल ब्लैक रंग में लाया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल ही दिखती है। हालांकि, इसके बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और LED टेललाइट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बाइक में साइड कट डिजाइन, नए हैंडल बार मिलेंगे जो इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
125cc इंजन के साथ आएगी बाइक
आगामी हीरो सुपर स्प्लेंडर के इंजन के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें पावरफुल 125cc का इंजन मिलेगा। ट्रांसमिसिन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
बाइक में शामिल किये गए हैं ये फीचर्स
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसे ट्यूबलेस टायर के साथ उतारा है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल को शामिल किया गया है। इस बाइक का व्हीलबेस 1,236mm है।
इस कीमत पर लॉन्च होगी बाइक
इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 90,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हीरो मोटर कंपनी जल्द ही भारत में एक स्पोर्टी स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे TVS N-टॉर्क को टक्कर देने के लिए उतारा जा रहा है। इसमें 125cc का इंजन और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा। यह स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा।