Page Loader
हीरो ने चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की 65 लाख यूनिट्स बनाने का रखा लक्ष्य
हीरो ने चालू वित्तीय वर्ष में दोपहिया वाहनों 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स के प्रोडक्शन का लक्ष्य तय किया है (तस्वीर: ट्विटर/@rsb07)

हीरो ने चालू वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की 65 लाख यूनिट्स बनाने का रखा लक्ष्य

Jul 21, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्तीय वर्ष (2023-24) में 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। यह पिछले 4 सालों में कंपनी की ओर से निर्धारित किए प्रोडक्शन लक्ष्यों में से सबसे ज्यादा है। हालांकि, यह वित्त वर्ष 2019 के 78 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन से काफी पीछे है। दरअसल, कंपनी ने आगामी शादियों और त्योहारी सीजन को देखते हुए दोपहिया वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना तैयार की है।

योजना 

नए बाजारों में कारोबार फैलाने के लिए लॉन्च किया प्रोजेक्ट गोल्ड 

हीरो मोटोकॉर्प की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नए बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ मौजूदा बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की दीर्घकालिक योजना तैयार की है। इसके अलावा, कंपनी ने 2030 तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी बिक्री का 30 प्रतिशत और महिला कर्मचारियों की संख्या 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। नए देशों में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता ने प्रोजेक्ट गोल्ड भी लॉन्च किया है।