
हीरो EICMA 2024 में उतारेगी नई मोटरसाइकिल, जानिए कौन-सी होगी
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प मिलान में होने वाले EICMA में 5 नवंबर को नई बाइक पेश करने जा रही है। दोपहिया वाहन निर्माता ने एक टीजर जारी कर इसकी पुष्टि की है।
हालांकि, आगामी नई मोटरसाइकिल के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह नई जनरेशन एक्सपल्स हो सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
टीजर में नई हीरो एक्सपल्स में उभरा हुआ फ्रंट फेंडर, एक गोलाकार हाउसिंग के भीतर स्पिल्ट LED हेडलैंप और हेडलैंप गार्ड नजर आता है।
लुक
नई एक्सपल्स को मिलेगा ताजा लुक
2025 हीरो एक्सपल्स में ताजा बॉडीवर्क, अपडेटेड ग्राफिक्स और नई पेंट स्कीम्स मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी दृश्य अपील बढ़ेगी।
साथ ही फ्यूल टैंक पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी क्षमता का होने की उम्मीद है। इसके ताज़ा डिजाइन में नए टैंक एक्सटेंशन शामिल होंगे।
लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक की सुविधा होगी। ब्रेकिंग के लिए यह ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम से लैस होगी और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक को सपोर्ट करेगी।
पावरट्रेन
पहले से दमदार होगा पावरट्रेन
टीचर के एग्जॉस्ट नोट से संकेत मिलते हैं कि इसमें करिज्मा XMR जैसा 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है, जो लगभग 25bhp की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इससे मौजूदा मॉडल के 199.6cc, 4V एयर-कूल्ड इंजन की तुलना में पावर लगभग 6.1bhp और टॉर्क 3.1Nm बढ़ जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।