हीरो EICMA 2024 में उतारेगी 4 नए दोपहिया वाहन, जानिए कौन-से होंगे
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने मिलान में आयोजित होने वाले EICMA 2024 में 4 नए दोपहिया वाहन पेश करने की पुष्टि की है। इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है। इसमें आगामी बाइक-स्कूटर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही भारतीय बाइक निर्माता ने मिलान में बड़ी एक्सपल्स 210 से पर्दा उठाए जाने का संकेत दिया था।
नई नेकेड बाइक देगी दस्तक
एक्सपल्स 210 के अलावा 3 अन्य दोपहिया वाहनों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन इनमें से एक पिछले साल प्रदर्शित हुए हीरो एक्सटंट 2.5R कॉन्सेप्ट का उत्पादन के करीब मॉडल हो सकता है। पिछले दिनों आगामी नेकेड बाइक की एक पेटेंट तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई थी, जिसमें एक्सट्रीम 125R और एक्सट्रीम 160R के समान स्ट्रीटफाइटर रुख नजर आता है। इसमें एक जालीदार फ्रेम में लिक्विड-कूल्ड इंजन और सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी।
करिज्मा जैसा होगा नेकेड बाइक का पावरट्रेन
इस नेकेड बाइक में एक्सट्रीम टैग के साथ करिज्मा XMR के 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन को अपडेट कर पेश किया जा सकता है। यह इंजन 9,250rpm पर 25bhp की पावर और 7,250rpm पर 20Nm का टॉर्क पैदा करता है। आयोजन में हीरो एक बड़ा जूम स्कूटर भी ला सकती है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के विदा इलेक्ट्रिक डिवीजन की ओर से इस दौरान नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया जा सकता है।