हीरो स्कूटर रेंज और 125cc बाइक सेगमेंट का करेगी विस्तार, जानिए क्या है योजना
दिग्गज दोपहिया वाहन हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर रेंज का विस्तार करने के साथ 125cc बाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है। उसकी नए स्कूटर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल में उतारने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए 125cc बाइक एक्सट्रीम 125R की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर भी है पूरी तैयारी
निरंजन गुप्ता ने एक विश्लेषक कॉल में कहा, "स्कूटर के मोर्चे पर ICE और EV दोनों तरफ कार्रवाई बड़ी होगी। फुल-बॉडी बदलाव के साथ डेस्टिनी स्कूटर को जल्द ही पेश किया जाएगा और उसके बाद जूम 125 और 160cc लाॅन्च किए जांएगे।" उन्होंने कहा, "EV सेगमेंट में कंपनी इस वित्तीय वर्ष के भीतर मध्य और किफायती सेगमेंट में पोर्टफोलियो विस्तार करेगी।" कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कई सेगमेंटों के साथ 125cc बाइक्स में तेजी देखने को मिली है।
हर महीने 40,000 एक्सट्रीम 125R का करेगी उत्पादन
निरंजन गुप्ता ने कहा, "हम क्षमता (एक्सट्रीम 125R की) बढ़ा रहे हैं और पहले से ही यह 25,000 प्रति माह तक बढ़ गई है। अगले कुछ महीनों में लगभग 40,000 प्रति माह हो जाएगी।" माना जा रहा है कि बिक्री में होंडा से पिछड़ने के बाद हीरो ने नए दोपहिया वाहन लाने की रणनीति बनाई है। जानकारी के अनुसार, अप्रैल-जुलाई के बीच होंडा ने 18.53 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जबकि इस अवधि में हीरो की बिक्री 18.31 लाख रही है।