
हीरो विदा V2 रेंज स्कूटर्स की कीमत में कटौती, जानिए अब कितने में मिलेगा
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा विदा इलेक्ट्रिक ने V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतों में कटौती की है। विदा V2 की कीमत में 32,000 रुपये तक की कमी की गई है।
V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट- लाइट, प्लस और प्रो में उपलब्ध है। V2 लाइट की कीमत में 22,000 रुपये, प्लस की कीमत 32,000 रुपये और प्रो की 14,700 रुपये किफायती हो गया है।
अब यह स्कूटर किफायती होने के साथ प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से सस्ता भी है।
लाइट
V2 लाइट वेरिएंट की इतनी है कीमत
विडा V2 कंपनी के लाइनअप में V1 की जगह लेता है। इसका एंट्री-लेवल V2 लाइट वेरिएंट 2.2kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 94 किलोमीटर की रेंज देता है।
यह 4.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और अधिकतम गति 69 किमी/घंटा है।
बेस वेरिएंट में 7-इंच का TFT डिस्प्ले, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रीजन ब्रेकिंग, कीलेस एंट्री और 2 राइडिंग मोड- इको और राइड जैसे फीचर हैं। इसकी कीमत 74,000 रुपये है।
प्लस और प्रो
प्लस और प्रो वेरिएंट की अब कितनी है कीमत?
V2 प्लस में 3.4kWh बैटरी मिलती है, जिसकी रेंज 143 किलोमीटर है और 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार 3.4 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम गति 85 किमी/घंटा है।
इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं। इसकी कीमत 82,800 रुपये है।
V2 प्रो में 165 किलोमीटर की रेंज वाली 3.9kWh बैटरी है, जो 90 किमी/घंटा की अधिकतम गति देती है। इसमें प्लस वेरिएंट के अलावा चौथा कस्टम मोड भी है। इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।