हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की चेन्नई में एंट्री, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प अपने विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जल्द चेन्नई में बिक्री शुरू करेगी।
इसके लिए कंपनी ने 499 रुपये में इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी ने यहां इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। हालांकि, बेंगलुरु में विदा V1 रेंज की कीमत 1.45 लाख रुपये से अधिक है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट- प्लस और प्रो में पेश करती है। प्रो वेरिएंट प्लस की तुलना में अधिक रेंज के साथ आता है।
खासियत
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
विदा V1 प्रो में 3.94kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 3.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सहायक है।
विदा V1 प्लस 3.44kWh बैटरी के साथ आता है, जो 3.4 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।
इनमें 4 ड्राइविंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और यूजर कस्टमाइजेबल मिलते हैं।
प्लस वेरिएंट 3 और प्रो 4 रंगों के विकल्प में आता है।