हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार छूट पाने का मौका, अब इतनी रह गई कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक अपने विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली ऑफर के तहत 21,000 रुपये की आकर्षक छूट पेश कर रही है। साथ ही अमेजन से खरीदने पर इस स्कूटर पर 31,500 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके अलावा राज्य सरकारों की ओर से भी इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पर सब्सिडी दी जा रही है। दिल्ली में इस पर 19,800 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, वहीं अन्य राज्यों में यह छूट अलग-अलग हो सकती है।
इन सुविधाओं के साथ आता है यह स्कूटर
विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसमें शार्प LED टर्न इंडीकेटर, एक छोटी काली फ्लाईस्क्रीन, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, स्प्लिट सीट और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई, क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल सिस्टम, कीलेस कंट्रोल और SOS अलर्ट के साथ 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। यह 5 रंग- सफेद, नारंगी, लाल, सियान और मैट ब्लैक के विकल्प में आता है।
सिंगल चार्ज में देता है 110 किलोमीटर की रेंज
विदा V1 एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। यह 3.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसे DC फास्ट चार्जिंग के साथ 65 मिनट से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 राइड मोड्स- इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम के साथ आता है। इसे 94,600 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है।