हीरो की परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक का विकास अंतिम चरण, जल्द देगी दस्तक
हीरो मोटोकॉर्प अपनी साझेदार जीरो मोटरसाइकिल के साथ मिलकर एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक विकसित करने के अंतिम दौर में पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी कई मूल्य खंडों को कवर करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का भी विस्तार कर रही है। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने जीरो मोटसाइकिल के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के विकास के लिए पिछले साल साझेदारी की घोषणा की थी। साथ ही कोलंबिया और मैक्सिको जैसे बाजारों में निर्यात पर जोर दे रही है।
इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर क्या बोले कंपनी अधिकारी
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा, "जहां तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बात है, तो हम जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी में विकास कर रहे हैं। यह मिडलवेट, परफॉर्मेंस श्रेणी में आएगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कहूंगा कि यह उन्नत चरण में है। हमने अभी तक समयसीमा की घोषणा नहीं की है, लेकिन हम कुछ ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं, जो बहुत दूर नहीं होगा।"
वित्त वर्ष 2026 में PLI के अनुरूप होंगे वाहन
हीरो वर्तमान में अपने विदा इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जिसकी कीमत 1-1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जिसमें राज्य सब्सिडी भी शामिल है। कंपनी 400 से अधिक बिक्री टचप्वाइंट के साथ देश के 230 से अधिक शहरों और कस्बों में विदा स्कूटर बेचती है। दोपहिया वाहन निर्माता को भी उम्मीद है कि उसके इलेक्ट्रिक उत्पाद वित्त वर्ष 2026 में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) के अनुरूप होंगे।