
हीरो की विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में विस्तार की तैयारी, डीलरशिप नेटवर्क भी बढ़ेगा
क्या है खबर?
हीरो इलेक्ट्रिक अपने विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप के विस्तार की योजना बना रही है।
नए विदा मॉडल अलग स्टाइल और पावरट्रेन में बदलाव के साथ आएंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है।
साथ ही EV निर्माता ने विदा V1 स्कूटर के डीलरशिप नेटवर्क को विस्तार देते हुए हाल ही में कुछ शहरों में नए डीलरशिप शुरू किए हैं और वित्त वर्ष 2024 में 100 से अधिक स्थानों पर खोलने का लक्ष्य है।
डीलरशिप
3 तरह के खोले जाएंगे आउटलेट्स
विदा इलेक्ट्रिक की ओर से खाेले जाने वाले आउटलेट्स 3 प्रकार- विदा एक्सपीरियंस सेंटर, विदा हब और विडा पॉड नाम से होंगे।
इनमें से एक्सपीरियंस सेंटर एक पूर्ण पारंपरिक शोरूम और तीनों में सबसे बड़ा होगा।
वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए विदा हब मध्यम आकार का आउटलेट होगा, जबकि विदा पॉड सबसे छोटा होगा, जिसमें केवल एक E-स्कूटर प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें, वर्तमान में कंपनी का स्वैपेबल बैटरी सेटअप के साथ विदा V1 स्कूटर बाजार में उपलब्ध है।