Page Loader
हीरो पैशन प्लस का 2025 मॉडल लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव 
2025 हीरो पैशन प्लस को अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो पैशन प्लस का 2025 मॉडल लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव 

Apr 09, 2025
06:06 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पैशन प्लस का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसके इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है। 2025 हीरो पैशन प्लस को पहले के समान सिंगल (i3S ड्रम सेल्फ स्टार्ट अलॉय) वेरिएंट में उतारा गया है। अपडेटेड मोटरसाइकिल को 4 रंगों- ब्लैक हैवी ग्रे और ब्लैक नेक्सस ब्लू के अलावा ब्लैक ग्रे स्ट्राइप और स्पोर्ट रेड के स्थान पर ब्लूइश टील और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक में पेश किया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है नई पैशन प्लस 

डायमेंशन की बात करें तो 2025 हीरो पैशन प्लस की लंबाई 1,982mm, चौड़ाई 770mm और ऊंचाई 1,087mm, व्हीलबेस 1235mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है। डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार की गई इस मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 115 किलोग्राम, टैंक की क्षमता 11-लीटर और सीट की ऊंचाई 790mm रखी गई है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), आगे टेलिस्कोपिक फोर्क, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स जैसे फीचर्स हैं। एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट की बाइक होने के कारण इसमें बेसिक सुविधाएं हैं।

कीमत 

अब इतनी है बाइक की कीमत 

2025 पैशन प्लस में अपडेटेड OBD-2B उत्सर्जन मानकों की अनुपालना में फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन को असान बनाने के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टी-प्लेट क्लच के साथ जोड़ा गया है। नई पैशन प्लस की कीमत भारतीय बाजार में 82,016 रुपये है, जो पिछले मॉडल की 80,266 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक है।