हीरो के इस स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट, बिना लाइसेंस के चलाएं
हीरो इलेक्ट्रिक फेस्टिव सीजन में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई ऑफर दे रही है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरूआती रेंज फ्लैश LX VRLA को खरीदने पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। इस कारण अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह समय बिल्कुल सही है। खास बात तो यह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें।
स्कूटर पर क्या ऑफर दिया जा रहा है?
ऑफर की बात करें तो हीरो फ्लैश LX VRLA पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 6,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी शून्य फीसदी ब्याज दर की स्कीम का ऑफर भी दे रही है। इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत 42,640 रुपये है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, मैग एलॉय व्हील, LED हैडलैंप, कंफर्टेबल सीटिंग और क्रैश गार्ड जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी आठ घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
इस स्कूटर का कुल वजन 87 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हील साइज 16×3 है। इसकी बैटरी आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा अगर स्पीड की बात की जाए तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है। इसकी सबसे खास बात तो यह है कि इसे चलाने के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस की और न ही रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। इसमें भी ग्राहकों का पैसा बच जाता है।
सिंगल चार्ज पर चलेगी कितने किलोमीटर?
हीरो फ्लैश LX VRLA के अन्य फीचर्स में 250W की BLDC हब मोटर शामिल है, जिसको पॉवर देने के लिए 48V की बैटरी लगाई गई है। इसकी रेंज 50 किलोमीटर है। इसका मतलब है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हीरो फ्लैश ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुख्य तौर पर युवाओं और पहली बार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।
दो कलर में है उपलब्ध
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर दो कलर वेरिएंट में उपबल्ध है। भारतीय बाजार में इसके दो कलर ऑप्शन सिल्वर ब्लैक और रेड ब्लैक मौजूद हैं। देरी किए बिना अच्छे फीचर्स वाले इस स्कूटर को खरीदकर ऑफर का लाभ उठाएं।