हीरो की नई बाइक का नाम हो सकता है मावरिक 440, जानिए क्या होंगे फीचर
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 22 जनवरी को एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे मावरिक 440 नाम से उतारे जाने की संभावना है। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल हुरिकन 440 और मावरिक 440 नाम से 2 ट्रेडमार्क कराए थे। इनमें से आगामी बाइक के लिए मावरिक 440 नाम इस्तेमाल किए जाने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है। इसके लिए राइड रिब्यू फरवरी में आयोजित होगा। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करेगी।
नियो-रेट्रो लुक में आएगी नई बाइक
हीरो मावरिक 440 बाइक हार्ले डेविडसन की साझेदारी में तैयार किए गए 440cc प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि लेटेस्ट बाइक की स्टाइल काफी अलग होगी और इसका चेसिस भी अलग होगा। इसमें हार्ले डेविडसन X440 से कुछ स्टाइल एलिमेंट्स शामिल करने की उम्मीद है। यह दोपहिया वाहन नियो-रेट्रो थीम के साथ आएगी, जिसमें गोल हेडलैंप, एक फ्लैट हैंडलबार, एक स्कलप्टेड फ्यूल टैंक, एक सिंगल-पीस सैडल और छोटे फ्रंट और रियर फेंडर शामिल हैं।
हार्ले डेविडसन X440 के समान होगा पावरट्रेन
हीरो मावरिक 440 में X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, 6,000rpm पर 27bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सस्पेंशन के लिए आगे KYB USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर शामिल होंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसकी कीमत भी हार्ले डेविडसन X440 की 2.39 लाख रुपये से कम 2.1-2.2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।