Page Loader
हीरो की नई 440cc बाइक को मिलेगा दमदार लुक, यामाहा MT 01 से प्रेरित होगा डिजाइन 
हीरो की नई 440cc बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो की नई 440cc बाइक को मिलेगा दमदार लुक, यामाहा MT 01 से प्रेरित होगा डिजाइन 

Jul 13, 2023
09:40 am

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प अगले साल मार्च तक अपनी पहली 440cc बाइक लॉन्च लाने की तैयारी कर रही है। यह नई बाइक हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी और इसे नए प्रीमियम शोरूम में बेचा जाएगा। आगामी लेटेस्ट बाइक के डिजाइन में लोकप्रिय यामाहा MT 01 बाइक की भी कुछ झलक मिलेगी। यह एक पावर रोडस्टर के रूप में आएगी और माचो लुक के साथ कमांडिंग राइडिंग पोजिशन और आसान हैंडलिंग चाहने वालों की जरूरत पूरी करेगी।

पावरट्रेन 

X440 के समान होगा हीरो की नई बाइक का पावरट्रेन  

हीरो की नई बाइक का चेसिस और इंजन X440 के समान ही होगा, लेकिन सब-फ्रेम अलग होगा। यह बाइक 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश होगी, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पहले 440cc बाइक को एक्सट्रीम मॉडल के तहत लॉन्च करने की चर्चा थी, लेकिन कंपनी इसे नए नाम के साथ लाने पर विचार कर रही है। वहीं इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की संभावना है।