हीरो एक्सप्लस 200 4V की बुकिंग पूरे भारत में शुरू, देने होंगे इतने पैसे
हीरो ने अपनी मोटरसाइकिल एक्सप्लस 200 4V की बुकिंग पूरे भारत में शुरू कर दी है। इसके लिए आपको 10,000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी और इसे हीरो के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये बुकिंग सिर्फ 9 दिसंबर तक जारी रहेगी। एक्सप्लस 200 4V बाइक को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और उस समय यह केवल कुछ शहरों में उपलब्ध थी।
अपडेटेड पेंट के साथ मिला है नया लुक
बाइक के डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सपल्स 200 4V में अपडेटेड पेंट जॉब, "4-वाल्व" स्टिकर के साथ रिडिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी है। एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल को तीन रंग विकल्पों- ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड में पेश किया जा रहा है।
बाइक में दिया गया है दमदार इंजन
हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक में एक ऑयल-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 14.1 किलोवाट की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
सुरक्षित राइडिंग के लिए मिलेंगे कई फीचर्स
यह एक ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग बाइक है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए हीरो एक्सपल्स 200 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V को 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक को एक वैकल्पिक रैली किट के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिसमें नॉबी टायर, फ्लैट सीट, नया साइड-स्टैंड और बेहतर सस्पेंशन दिया गया है
17,500 फिट की ऊंचाई पर भी सक्षम है एक्सप्लस 200 4V
एक ऑफ रोड बाइक होने के नाते भारत के सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान एक्सप्लस 200 4V को चला चुके हैं। आपको बता दें सैनिक समुद्र तल से 17,500 फीट की ऊंचाई पर और वह भी शून्य से नीचे के तापमान में बाइक की सवारी करने में सक्षम थे। यह बाइक में हाल ही में जोड़ी गई 4-वाल्व तकनीक के कारण संभव हो पाया है। इसके अलावा BRO जवान इस बाइक को हिमालय तक भी ले गए थे।