
जून में हीरो ने बेची लगभग 4.7 लाख यूनिट्स, जानें सेल में आया कितना उछाल
क्या है खबर?
टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2021 में अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
जून में कंपनी की कुल बिक्री पिछले जून में बेची गई 4,51,983 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 4,69,160 यूनिट्स हो गई है।
इससे कंपनी की बिक्री पर 3.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनमें कंपनी द्वारा बनाए गए ओरिजिनल उपकरण (OEM), मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल हैं।
पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद से यह कंपनी द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी बढ़त है।
सालाना बिक्री दर
पिछले जून की तुलना में कैसी रही बिक्री?
अगर पिछले साल जून की बात करें तो कोरोना से हुए लॉकडाउन की वजह से हीरो ने मोटरसाइकिल की लगभग 4.18 लाख और स्कूटर की 33,842 यूनिट्स बिक पाई थी।
इस साल जून महीने में कम हुई पाबंदियों की वजह से यह आंकड़ा बढ़कर 4.41 लाख यूनिट मोटरसाइकिल का हो गया है। हालांकि, स्कूटर की बिक्री घटकर 27,624 यूनिट्स रह गई है।
स्कूटर की मांग में कमी की मोटरसाइकिलों की बढ़ी मांग ने पूर्ति कर दी है।
मासिक बिक्री दर
मासिक आधार पर हुई डबल वृद्धि
हीरो द्वारा जारी जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जून महीने में 4,69,160 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इसी साल मई में 1,83,044 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।
इस तरह से मई की तुलना में जून में कंपनी बिक्री में दोगुना इजाफा हुआ है।
अप्रैल से जून की बात करें तो कंपनी की थोक बिक्री 2020-21 की जून तिमाही में 5,64,665 यूनिट्स की थी, जो इस साल बढ़ कर 10,24,507 यूनिट्स रही।
जानकारी
घरेलू बाजार में भी बढ़ी बिक्री
घरेलू बाजार में हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री 74 प्रतिशत तक बढ़ गई है। हीरो ने जून 2021 में घरेलू बाजार में कुल 438,514 यूनिट्स मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी दौरान 430,889 यूनिट्स थी।
निर्यात
कंपनी ने जून में किया इतनी यूनिट्स का निर्यात
निर्यात के लिए भी जून महीना बाकी महीनों की तुलना में कंपनी के लिए अच्छा रहा।
जून 2021 में हीरो ने कुल 30,646 यूनिट्स का निर्यात किया। जबकि, पिछले साल इस दौरान सिर्फ 21,094 यूनिट्स का निर्यात हो पाया था।
अगर अप्रैल से जून तक के निर्यात की बात करें तो इस साल कंपनी ने 83,800 यूनिट्स बाहर भेजीं, जबकि पिछले साल इस तीमाही में 24,928 यूनिट्स का निर्यात किया गया था।