अगस्त सेल्स रिपोर्ट: पिछले महीने कैसी रही हीरो मोटोकॉर्प और TVS की बिक्री?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर ने अगस्त, 2022 में की गई अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। बीते महीने TVS मोटर ने कुल 3,33,787 यूनिट्स, जबकि हीरो ने कुल 4,62,608 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह TVS मोटर को अगस्त में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत का फायदा और हीरो मोटोकॉर्प को लगभग 4.55 प्रतिशत का फायदा हुआ है। आइए, जानें अगस्त महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
अगस्त में बढ़ी है हीरो की बिक्री
अगस्त, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हीरो को अपनी कुल बिक्री में 4.55 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने बीते महीने कुल 4,62,608 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त, 2021 में बेची गईं 4,53,879 यूनिट्स से अधिक है। वहीं, महीने-दर-महीने की बिक्री में भी कंपनी को जुलाई की तुलना में 3.82 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने जुलाई में 4,45,580 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थे।
हीरो को निर्यात में हुआ है फायदा
अगस्त महीने कंपनी ने 4,30,799 यूनिट्स बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गई बाइक्स की तुलना में 2.42 प्रतिशत अधिक हैं। हालांकि, स्कूटरों की बिक्री में कंपनी को 4.39 प्रतिशत नुकसान हुआ है। जुलाई में कंपनी ने कुल 31,809 स्कूटरों की बिक्री की है। निर्यात में कंपनी को 47.81 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले महीने हीरो ने 11,868 यूनिट्स दोपहिया वाहनों को भारत से दूसरे देशों में भेजा है।
पिछले महीने कैसी रही TVS की बिक्री?
बिक्री के मामले में बीते महीने TVS को हर सेगमेंट में फायदा हुआ है। TVS मोटर ने बीते महीने कुल 3,33,787 यूनिट्स की बिक्री की है। एक साल पहले यह आंकड़ा 2,90,694 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 15 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, जुलाई की तुलना में कंपनी ने अगस्त में 19,148 यूनिट्स ज्यादा बेची थीं। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में TVS मोटर को 6.09 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।
कैसी रही कंपनी की बाइक्स की बिक्री?
अगस्त में कंपनी ने देश में कुल 1.57 लाख यूनिट्स बाइक की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी दौरान बेची गईं 1.33 लाख बाइक्स की तुलना में 23,329 यूनिट्स अधिक हैं। इस दौरान कंपनी के स्कूटरों की बिक्री में भी 40 प्रतिशत का फायदा हुआ है। अगस्त में TVS ने 1,21,866 स्कूटरों की बिक्री की है। वहीं, एक साल पहले यह आंकड़ा 87,059 यूनिट्स का था। हालांकि, निर्यात के मामले में भी कंपनी को 15.30 प्रतिशत नुकसान हुआ है।