हीरो मावरिक 440 रोडस्टर के तीनों वेरिएंट कितने हैं अलग, जानिए इनके फीचर
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी सबसे दमदार मावरिक 440 रोडस्टर बाइक को इसी सप्ताह लॉन्च किया है। यह हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफाॅर्म पर आधारित है। हीरो मावरिक 440 को 3 वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में पेश किया गया है। तीनों मॉडल्स में गोल LED हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इस बाइक्स के वेरिएंट हार्डवेयर, फीचर्स, रंग और कीमत के मामले में अलग हैं। आइये जानते हैं तीनों वेरिएंट्स में क्या-क्या मिलता है।
बेस और मिड ट्रिम नहीं मिलती स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
मावरिक बेस ट्रिम को आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है, जिसके फ्यूल टैंक और रियर पैनल को छोड़कर अन्य हिस्से काले रंग में रंगे हैं। लेटेस्ट बाइक में ट्यूब वाले टायरों के साथ स्पोक व्हील मिलते हैं और कीमत 1.99 लाख रुपये है। बेस वेरिएंट की तरह मिड में भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। यह सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड कलर में आता है और कीमत 2.14 लाख रुपये है।
सभी फीचर्स से लैस है टॉप मॉडल
हीरो मावरिक 440 टॉप ट्रिम फुली डिजिटल कंसोल के साथ आती है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट करती है। यह नेविगेशन के साथ SMS और कॉल अलर्ट की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही, इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ डायमंड-कट फिनिश वाले अलॉय व्हील भी मिलते हैं। लोअर-स्पेक पर देखे गए स्टिकर के विपरीत इसमें 3D बैजिंग की सुविधा है। यह 2 रंगों- फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में उपलब्ध है और कीमत 2.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।