हीरो मोटोकॉर्प लेकर आ रही है माएस्ट्रो जूम 110 स्कूटर, जल्द होगा लॉन्च
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में अपना माएस्ट्रो जूम 110 स्कूटर लॉन्च कर सकती है। हाइलाइट्स की बात करें तो स्कूटर को स्पोर्टी लुक मिलेगा और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई सुविधाएं होंगी। कंपनी ने इसमें 110.9cc वाले सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते है।
स्पोर्टी लुक में आएगा यह स्कूटर
डिजाइन की बात करें तो हीरो माएस्ट्रो जूम 110 में एक हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट के साथ पिलियन ग्रैब रेल और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा। स्कूटर में रोशनी के लिए ऑल-LED सेटअप होगा। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें नेविगेशन, मिस्ड कॉल अलर्ट तकनीक और चोरी की चेतावनी के लिए अलर्ट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
हीरो माएस्ट्रो जूम 110 में माएस्ट्रो ऐज 110 से ली गई i3S तकनीक वाला 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 8.03hp की पावर और 8.75Nm का पीक टॉर्क करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
स्कूटर में शामिल किये गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस लेटेस्ट स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते है। साथ ही बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इनमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी शामिल किया जा सकता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है। यह स्कूटर बेहद ही आरामदायक होगा और युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकता है स्कूटर
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 75,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
अगस्त में हीरो ने की है सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री
बीते अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हीरो को अपनी पिछले साल की कुल बिक्री की तुलना में 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में बीते महीने कुल 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त, 2021 में बेची गईं 4,31,137 यूनिट्स से अधिक है। वहीं, महीने-दर-महीने की तुलना में भी कंपनी को जुलाई के मुकाबले पिछले महीने में 4.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।