आइकॉनिक स्कूटर: हीरो मेस्ट्रो एज ने कंपनी को स्कूटर सेगमेंट में दिलाई थी सफलता
हीरो मोटोकॉर्प को स्कूटर सेगमेंट में सफल बनाने में आइकॉनिक स्कूटर मेस्ट्रो एज की अहम भूमिका रही है। होंडा से अलग होने के बाद हीरो ने 2012 में पहला स्कूटर मेस्ट्रो लॉन्च किया, जिसे बाद में अपग्रेड कर मेस्ट्रो एज के नाम से उतारा गया। हीरो मेस्ट्रो एज कुछ महीनों में ही होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया और हर महीने इसने 28,000 यूनिट बिक्री हासिल करने में सफलता दर्ज की।
इन सुविधाओं के साथ आता था मेस्ट्रो एज
हीरो मेस्ट्रो एज एक फैमिली स्कूटर था, जिसका बड़े और नुकीले बॉडी पैनल के साथ दमदार डिजाइन पुरुषों को ज्यादा आकर्षित करता था। इसमें LED हेडलाइट, LED टेललैंप, अंडर सीट स्टोरेज लैंप, इंजन इम्मोबिलाइजर और एक्सटर्नल फ्यूल लिड जैसी खूबियां मिलती थीं। इसके अलावा, स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट लगेज हुक, 22-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट था। इग्निशन चाबी स्टीयरिंग लॉक, इग्निशन, रिमोट सीट रिलीज और रिमोट फ्यूल लिड रिलीज का काम करती थी।
शानदार था स्कूटर का माइलेज
हीरो मेस्ट्रो एज में 110cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया, जो 8.4ps की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता था। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम था। कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते थे। दोपहिया वाहन का माइलेज 51 किमी/लीटर, फ्यूल टैंक की क्षमता 5-लीटर और वजन 112 किलोग्राम था। 2020 में बंद हुए इस स्कूटर की कीमत 49,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।