Page Loader
हीरो ने लॉन्च किया कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 210 किलोमीटर

हीरो ने लॉन्च किया कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 210 किलोमीटर

Oct 23, 2020
02:27 pm

क्या है खबर?

इस त्योहारी सीजन में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों के लिए ऑल न्यू Nyx-hx इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे बेहद शानदार लुक दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसे खासतौर पर न्यू सिटी स्पीड सेगमेंट के भीतर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे अलग तरह से डिजाइन किया है। इसमें सामान रखने के लिए अलग से जगह दी गई है। कंपनी ने इसे 'बिजनेस टू बिजनेस' (B2B) सॉल्यूशन के तहत उतारा है।

जानकारी

कमर्शियल उपयोग के लिए किया गया लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट पर पीछे की तरफ एक बॉक्स लगाया गया है। जिसका उपयोग सामान रखने के लिए कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होम डिलिवरी करने वालों के लिए यह सुविधा काफी काम की है। यही कारण है कि कंपनी ने इस स्कूटर को कमर्शियल उपयोग के लिए लॉन्च किया है। छोटे-मोटे सामानों की डिलिवरी करने के लिए इसमें पर्याप्त जगह दी गई है।

रेंज

सिगंल चार्ज पर चलता है 210 किलोमीटर

अगर नए Nyx-hx इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 210 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं इसका पुराना मॉडल सिंगल चार्ज पर 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता था। इसकी खासियत है कि लोग इसे अपने बिजनेस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। बता दें कि इस स्कूटर की लम्बाई 1,970mm, चौड़ाई में 745mm और ऊंचाई 1,145mm है। वहीं इसका वजन 755kg है।

फीचर्स

इन फीचर्स से है लैस

इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, राइडर के लिए तीन ग्रैब रेल और बोतल होल्डर आदि शामिल है। हीरो Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 0.6 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 1.536kWh के बैटरी पैक के ऑप्शन में उपलब्ध है। इस सीरीज के सभी स्कूटर्स में कॉम्बी ब्रेक्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज के साथ-साथ अन्य कंपनियों के कमर्शियल स्कूटर्स से है।

जानकारी

क्या है कीमत?

हीरो के इस नए कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर को 64,640 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। फीचर और कीमत दोनों को देखते हुए कहा जा सकते हैं कि यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।