हीरो ने भारतीय बाजार में उतारे स्कूटर्स और बाइक्स के ये नए चार वेरिएंट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए चार नए स्कूटर्स और बाइक्स लॉन्च की हैं। जब भी कोई स्कूटर और बाइक लेने की सोचता है तो उसके सामने पहला ऑप्शन हीरो का आता है। यह कंपनी सालों से लोगों की पसंद बनी है। यही कारण है कि उसने भारतीय बाजार में त्योहारों के सीजन में अपने नए वेरिएंट्स उतारे हैं। यहां से उनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।
हीरो मेस्ट्रो एज 110 (Hero Maestro Edge 110)
त्योहारी सीजन में हीरो मेस्ट्रो एज 110 को अपडेट कर लॉन्च किया गया है। यह पहले के मुकाबले अब ज्यादा इको फ्रेंडली हो गया है। इसकी शुरूआती कीमत 60,950 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है और टॉप एंड मॉडल की कीमत 62,450 रुपये तय की गई है। इंजन के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110.9cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बता दें कि यह अधिक माइलेज देगा।
हीरो माएस्ट्रो एज 125 स्टेल्थ (Hero Maestro Edge 125 Stealth)
हीरो माएस्ट्रो एज 125 स्टेल्थ की कीमत 72,950 रुपये है, जो कि स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट से 1,500 रुपये ज्यादा है। इस नए स्कूटर में प्रीमियम स्टेल्थ क्रेस्ट बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें कार्बन फाइबर टेक्सचर्ड स्ट्रिप्स दी गई हैं, जो इसे एक अलग और नया लुक देती हैं। बता दें कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। इस स्कूटर में 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है।
हीरो प्लेजर प्लस प्लेटिनम (Hero Pleasure+ Platinum)
हीरो प्लेजर प्लस प्लेटिनम की शुरुआती कीमत 60,950 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। वहीं इसके एलॉय व्हील वाले वेरिएंट की कीमत इससे 2,000 रुपये ज्यादा है। इसके नए मैट ब्लैक कलर वाले वेरिएंट में ब्राउन इनर पैनल्स दिए गए हैं। इसमें रियर व्यू मिरर्स, हैंडलबार के किनारों और फेंडर स्ट्रिप पर क्रोम एक्सेंट लगाया गया है। इससे बाइक दिखने में स्टाइलिश लग रही है। कंपनी की दावा है कि यह पुराने मॉडल की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक माइलेज देगी।
Hero Glamour Blaze (हीरो ग्लैमर ब्लेज)
नई हीरो ग्लैमर ब्लेज की कीमत 72,200 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है। इसके हेंडलबार में USB चार्जर भी दिया गया है। इसमें 125cc का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन लगाया गया है, जो कि चेसिस 2020 हीरो पैशन प्रो पर आधारित है। साथ ही पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक में एक गियर नीचे और बाकी के चार गियर ऊपर की ओर लगते हैं।