LOADING...
हीरो विदा VX2 के साथ देगी किराए पर बैटरी, किफायती होगी कीमत 
विदा VX2 को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Krishna81786)

हीरो विदा VX2 के साथ देगी किराए पर बैटरी, किफायती होगी कीमत 

Jun 18, 2025
06:10 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प की विदा इलेक्ट्रिक 1 जुलाई को अपना VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) की भी पेशकश की जाएगी। यानि, ग्राहक स्कूटर को किराए पर बैटरी लेकर खरीद सकेंगे। इससे ग्राहकों को यह स्कूटर कम कीमत में उपलब्ध हो सकेगा। इससे ग्राहकों को विदा के मौजूदा बुनियादी ढांचे के नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी, जिसमें भारत के 100 शहरों में 3,600 से अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और 500 से अधिक सर्विस पॉइंट शामिल हैं।

खासियत 

कैसी होंगी स्कूटर की सुविधाएं?

आगामी VX2 मूल रूप से विदा Z का रीबैज अवतार है, जिसे सबसे पहले यूरोप में प्रदर्शित किया गया था। हीरो ने इसे भारतीय बाजार के लिए अनुकूलित किया है। इसमें फ्लैट सिंगल-पीस सीट, एक छोटा डिस्प्ले और रैपअराउंड LED हेडलैंप जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक छोटे TFT डिस्प्ले के साथ आएगा। किफायती बनाने के लिए इसमें कम फीचर दिए जा सकते हैं और की-लैस स्टार्ट के बजाय एक फिजिकल की-स्लॉट दिया जा सकता है।

बैटरी 

2 बैटरी विकल्पों में आएगा स्कूटर 

VX2 में लागत नियंत्रण में रखने के लिए V2 के साथ ही प्लेटफॉर्म, मोटर और इलेक्ट्रॉनिक्स साझा किए जाने की उम्मीद है। यह एक छोटे बैटरी पैक (2.2kWh और 3.4kWh विकल्प) के साथ आएगा। मानक वर्जन में एक हटाने योग्य बैटरी होने की संभावना है, जबकि उच्च वेरिंएट में 2 बैटरी हो सकती हैं, जो 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करती हैं। BaaS के साथ स्कूटर की कीमत काफी कम होने की उम्मीद है।